Shekhawati University,Sikar

Monday 27 June 2016

Ramcharit Manas gita Teachings

Ramcharit Manas teachings, gita Teachings


गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस की हर चौपाई मंत्र की तरह है। अलग-अलग इच्छाओं के लिए अलग-अलग चौपाई का जप करने से बहुत जल्दी सकारात्मक फल मिलते हैं। चौपाइयों का जप करने के लिए मंगलवार या शनिवार सर्वश्रेष्ठ दिन माने गए हैं। चौपाई का जप रोज एक सौ आठ बार करना चाहिए। इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कार्य पूर्ण कर लें। इसके बाद किसी पवित्र और शांत स्थान पर आसन लगाएं। इष्ट देव का ध्यान करने के बाद चौपाई का जप 108 बार करें। ऐसा नियमित रूप से करते रहने पर श्रीराम के साथ ही हनुमानजी भी प्रसन्न होते हैं और हमारी समस्याएं समाप्त होती हैं।
यहां जानिए किस मनोकामना के लिए कौन सी चौपाई का जप करना चाहिए...










No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...