Shekhawati University,Sikar

Sunday 13 November 2016

Guru Nanak Dev Ji Birth Anniversary

Guru Nanak Dev Ji, the first Sikh guru , was born in 1469 in Talwandi. His father was Mehta Kalu and his mother was Mata Tripta. His older sister was Bibi Nanaki. From birth, Guru Ji was seen as a special figure and was God himself in a human form. As the founder of a new religion, Guru Nanak set down strong foundations for his successors and his followers. 
Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji or Guru Nanak Jayanti

One of the most important beliefs of Sikhism that Guru Nanak Dev Ji set down is that it's necessary to help the needy and the poor. Guru Ji was always ready to help the poor and he served food to them. In fact, Guru Ji often invited the needy and the poor into his house. Another example of Guru Ji helping the poor and the needy occurred while he was a storekeeper. Guru Nanak Dev Ji used to spend a large part of his wages in order to feed the poor and the hungry.
Guru Nanak Dev Ji also taught us that there is one God and he is the Truth and Ultimate Reality. To emphasize this point, Guru Ji said, "There is neither Hindu nor Muslim." In God's eyes, the labels of Hindu, Muslim, Jew, Christian, etc. don't mean anything. Guru Ji also taught that God has created the universe and he is everywhere. In order to spread these messages, Guru Nanak Dev Ji took four long journeys. On these journeys, Guru Ji got many followers and was able to relate his message to many people.
Guru Nanak Dev Ji taught us that all human beings regardless of skin color, wealth, caste, and gender are created equal. When Guru Ji left this world at the age of 70, in 1539, he had laid down the foundations for a great religion.

Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji or Guru Nanak Jayanti

Guru Nanak Dev Ji is the founder of Sikhism and so his birthday is of special importance to every Sikh. Usually his birthday known as Guru Nanak Jayanti falls in November but as per the lunar Indian Calendar, every year his birthday date keeps on changing. To start with the celebrations, Prabhat Pheris are held many days before the birthday date of Guru Sahib. Prabhat means morning and Pheris, which is derived from Pheras means rounds. In Prabhat Pheris Sikhs gathers at one place early morning at Gurdwara and start singing hymns. The whole procession then moves towards the home that has invited them for religious mean. After the complete pheri, Prasad is distributed among the Sangat. Guru Nanak Dev Ji’s birthday celebrations last for three days and instigate with Akhand Path. On the second day, a procession led by Panj Piare is organized that passes through main roads and streets. The Palki (Palanquin) of Guru Granth Sahib is the main attraction that is decorated with flowers. Passersby pay obeisance to Guru Granth Sahib. Devotees also chant hymns and Sikhs play “Gatka” a kind of Sikh martial art in the procession. On the third day, i.e. on the birthday-date, Asa-di-Var (morning hymns) is recited at 4-5 AM. Then the hymns from Guru Granth Sahib are read which are followed by Katha, recitation of poems and lectures on the life of Guru Nanak Dev Ji. The whole celebrations are performed till 2:00 pm which is followed by Ardas and Guru ka Langar. 

At some Gurdwaras, even the night prayers are done in which path of Rehras Sahib is recited followed by late night kirtan.

Thursday 10 November 2016

Dev Uthani Ekadashi Vrat Katha In Hindi/English

About  Dev Uthani(Prabodhini) Ekadashi Vrat


Dev Uthani Ekadashi Vrat is one of the most important and sacred Ekadashis in Hinduism. It is also known as Prabodhini Ekadashi .Prabodhini Ekadashi Vrat  or Dev Uthani Ekadashi Vrat is observed on the eleventh day during the Shukla Paksha or waxing phase of moon in Kartik Month as per traditional Hindu Lunar Calendar.  
Dev Uthani Ekadashi Vrat

On Utthana Ekadasi Vrat day, an image of Lord Vishnu is drawn on the ground. Lamps are lit around it and fruits and vegetables are offered to this fresh image.In some regions the image is covered with a big brass plate symbolizing that He is sleeping. Bhajans dedicated to Lord Vishnu is sung and he is asked to shed his sleep and wake up and bless people.To wake the Lord, children light mustard torches at night and make lot of noise.

On Dev Prabodhini Ekadashi Vrat day some people observe strict fasting and do not even drink water.In most other regions all the usual rituals associated with Ekadasi fasting are followed.Those observing partial fasting eat fruits and avoid grains and rice.
10 और 11 नवंबर 2016 को देवउठनी एकादशी का पर्व है। इस दिन जगत के पालनकर्ता भगवान श्री विष्णु अपनी शयन निद्रा से जाग्रत होंगे और सृष्टि का कार्यभार पुन: संभालेंगे । इसी तरह भगवान आशुतोष शिव पुन: कैलाश की यात्रा पर निकल पड़ेंगे। आइए जानें कैसे करें व्रत-पूजन :-  
* देवउठनी एकादशी के दिन व्रत करने वाली महिलाएं प्रातःकाल में स्नानादि से निवृत्त होकर आंगन में चौक बनाएं।
 
* पश्चात भगवान विष्णु के चरणों को कलात्मक रूप से अंकित करें।
 
* फिर दिन की तेज धूप में विष्णु के चरणों को ढंक दें।
 
* देवउठनी एकादशी को रात्रि के समय सुभाषित स्त्रोत पाठ, भगवत कथा और पुराणादि का श्रवण और भजन आदि का गायन करें।
 
* घंटा, शंख, मृदंग, नगाड़े और वीणा बजाएं।
 
* विविध प्रकार के खेल-कूद, लीला और नाच आदि के साथ इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान को जगाएं : -
 
'उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये।
त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत्‌ सुप्तं भवेदिदम्‌॥'
'उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव।
गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥'
'शारदानि च पुष्पाणि गृहाण मम केशव।'
 
इसके बाद विधिवत पूजा करें।  
कैसे करें व्रत-पूजन :-
 
* पूजन के लिए भगवान का मन्दिर अथवा सिंहासन को विभिन्न प्रकार के लता पत्र, फल, पुष्प और वंदनबार आदि से सजाएं।
 
* आंगन में देवोत्थान का चित्र बनाएं, तत्पश्चात फल, पकवान, सिंघाड़े, गन्ने आदि चढ़ाकर ढंक दें तथा दीपक जलाएं।
 
* विष्णु पूजा या पंचदेव पूजा विधान अथवा रामार्चनचन्द्रिका आदि के अनुसार श्रद्धापूर्वक पूजन तथा दीपक, कपूर आदि से आरती करें।
 
* इसके बाद इस मंत्र से पुष्पांजलि अर्पित करें : -  
'यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन।
तेह नाकं महिमानः सचन्त यत्र पूर्वे साध्याः सन्तिदेवाः॥'
 
पश्चात इस मंत्र से प्रार्थना करें : -
 
'इयं तु द्वादशी देव प्रबोधाय विनिर्मिता।
त्वयैव सर्वलोकानां हितार्थ शेषशायिना॥'
इदं व्रतं मया देव कृतं प्रीत्यै तव प्रभो।
न्यूनं सम्पूर्णतां यातु त्वत्प्रसादाज्जनार्दन॥'  
साथ ही प्रह्लाद, नारद, पाराशर, पुण्डरीक, व्यास, अम्बरीष,शुक, शौनक और भीष्मादि भक्तों का स्मरण करके चरणामृत, पंचामृत व प्रसाद वितरित करें। तत्पश्चात एक रथ में भगवान को विराजमान कर स्वयं उसे खींचें तथा नगर, ग्राम या गलियों में भ्रमण कराएं।  
(शास्त्रानुसार जिस समय वामन भगवान तीन पद भूमि लेकर विदा हुए थे, उस समय दैत्यराज बलि ने वामनजी को रथ में विराजमान कर स्वयं उसे चलाया था। 
ऐसा करने से 'समुत्थिते ततो विष्णौ क्रियाः सर्वाः प्रवर्तयेत्‌' के अनुसार भगवान विष्णु योग निद्रा को त्याग कर सभी प्रकार की क्रिया करने में प्रवृत्त हो जाते हैं)। अंत में कथा श्रवण कर प्रसाद का वितरण करें।   

Legends state that the consort of Lord Vishnu, Goddess Lakshmi was unsatisfied with the way Lord Vishnu slept. Sometimes, he remained awakened for days and sometimes, he slept continuously for several days. Hence, Goddess Lakshmi visited Lord Vishnu and complained about his indiscipline followed. She also informed him that several lords, such as Lord Shiva, Lord Brahma, Devas and Saints, are forced to wait for many days in order to meet him. Hence, they returned disappointed without having Lord Vishnu's Darshan. Furthermore, this neutral situation of Lord Vishnu is highly taken advantage of by the demons. They make the most of this opportunity in causing pain to human beings, thereby leading to the spread of Adharma on earth. After patiently listening to Goddess Lakshmi, Lord Vishnu replied that he would soon come up with a solution. Meanwhile, the Devas and Saints visit Lord Vishnu and inform him about the robbery of the Vedas by a Demon named Sankhyayan. The demon had committed this act in order to deprive the human beings about the knowledge of the Vedas and spread Adharma all around. On hearing this, Lord Vishnu promised the sages that he would get back the Vedas. After fighting for several days with Demon Sankhyayan, he was successful in getting the Vedas back. He returned the Vedas to Goddess Lakshmi, Devas and Saints. Additionally, he insisted on continuing with a long sleep but only for four months. This sleep started from Ashadha Shuddha Ekadashi until Kartik Shuddha Ekadashi, which is also known as Prabodhini Ekadashi or Dev Uthani Ekadashi. Various pujas and prayers are carried on this day dedicated to Lord Vishnu. The important Pandarpur Yatra also takes place on this day in Lord Vitthal Temple. The most popular Tulsi Vivah Festival and Shaligram Puja rituals also commence on Prabodhini Ekadashi in some regions while in other communities, they take place on the day after Ekadashi. By observing the Prabodhini Ekadashi vrat, devotees believe that they would be able to get rid off their sins and attain salvation, or Moksha. At some places, devotees observe a complete fast, that is, they do not eat anything or even drink water on this day.

Friday 28 October 2016

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari,Happy Dhanteras whatsapp messages

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari



Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari


Safalta Kadam Chumti rahe,
Khushi Aaspas ghumti rahe,
Yash Itna faile ki KASTURI Sharma Jaye,
Laxmi ki kripa itni ho ki BALAJI bhi dekhte rah jaye.


Dhanteras sms,Dhanteras Messages, Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari


Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari


Dhanteras ka ye pyara tyohar,
Jeevan me laye khushiya appar,
MATA LAXMI viraje aapke dwaar,
Sabhi kamna aapki kare sweekar.
HAPPY DHANTERAS.
Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Sun glows for a day,
Candle for an hour,
Matchstick for a minute,
But a wish can glow days forever,
So here is my wish for glowing Dhanteras,
glowing life!!

Aaj se aap ke yahan dhan ki barsat ho,
Maa Laxmi ka niwas ho,
Sankat ka nash ho
Sar pe unnati ka taj ho.
Happy Dhanteras.
Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Dhanteras sms,Dhanteras Messages,Happy Dhanteras Wishes,Happy Dhanteras Shayari

Happy Dhanteras Images, Quotes, Wishes [Diwali 2016]: First of all, a very Happy Dhanteras 2016 to my visitors. The ‘Pawan Parv’, as every year has arrived this year also. So, guys, if you are in search of Happy Dhanteras Images, Best Dhanteras Quotes, Happy Dhanteras wishes, Dhanteras HD Wallpapers for download, Happy Dhanteras Puja messages or SMS or stuffs related to these phrases, then, let me tell you that you have clicked on the very correct blog here.
Today, I will get you everything relevant to Dhanteras and you have no need to visit any other site for more. Just search your queries and enjoy!

But before that, let me tell you what Dhanteras actually is?

What is Dhanteras and why is it celebrated?


Dhanteras, basically, is a Hindu festival celebrated across the country and also among Hindus living outside India.
Dhanteras is recognised as the special day that marks the beginning of 5-day celebrations of India’s one of the greatest known festival ‘Deepawali’. It occurs in the month of October/November.

People worships for Lord Yamraj, a well known personality as ‘God of Death’ on this great day. Also, lamps are lightened up to pray Yamraj for keeping all of us protected and giving us prosperity.
On Dhanteras festival, people are found interested in buying gold and silver jewelries. Few of them also buy utensils for their own matter of fact.
May this Dhanters Light up new dreams,
fresh hopes, undiscovered avenues,
different perspectives, everything bright &
beautiful and fill ur days with pleasant surprises and moments.
Happy Dhanteras to you and your family.
*****************
Asur parajaye,
devta vijay divas,
Laxmi vaas,
Laxmi kripa,


jay ghosh divas,
Amrit payo devta aur jeevan payo rajkumar,
sukh-samradhi-dhan-vraddhi-dev divas..
Subh Dhanteras 2016
*****************

Happy Dhanteras Images, Dhan Teras Wallpapers 2016

Here, we have some of the best Dhanteras images and wallpapers that you would love to have and celebrate this Diwali by adding more lights and Colors to your life and family. Below we have some amazing Happy Dhan Teras Images, that you can easily download with just a single click (before use save them to your PC or mobile).


Tuesday 18 October 2016

Karwa Chauth Puja Process

Karwa Chauth Puja,Karva Chauth Pooja Process

karwa chauth puja, karva chauth pooja process, how to do karwachauth puja, karva chauth pooja method, karva chauth pooja process in india, karwachauth 2016, india karvachauth, karwachauth, karva chauth katha, Karva Chauth 2016, karvachauth katha, karvachauth 2016, karva chauth vrat katha, when is Karva Chauth 2016, karva chauth date, karva chauth cards, karwa chauth katha, karwa chauth 2016, karva chauth story, karva chauth greetings, karvachauth gifts, karvachauth cards
happy Karva Chauth greetings in Hindi
The festival when women fast, often nirjala, from sunrise to moonrise, as a penance for the husband’s long and healthy life. This is followed by the hoyi mata fast, again a day long penance for the son’s health and wellbeing. Post these two fasts, the women get into the zone of Diwali cleaning and spurring up the house, shopping, standing long hours in the kitchen cooking for the festivities, etc. It is exactly in this month that all my beautiful, sensible women who have been enjoying effortless periods complain of cramps, breakouts and fatigue. 

My team and I then tell them that its because of Karva chauth and they laugh it off thinking its probably coming out of my “feminist” view than any real thing. However, the practice of Karva chauth in its current form is a threat to the wellbeing of the entire family, because the belief is that if the woman is sick and down, so is the family. And look around, this is the month when women in your household, especially the ones who follow the Karva chauth, Hovi mata tradition, fall ill from mild fatigue, throat infections to full blown fevers and upset stomachs.
From the nutrition point of view, I will tell you what happens starting with karva chauth. For starters I have no idea what text or Purana this practice belongs to, I believe its more of an oral tradition, which means that as women who belong to cultures which follow oral tradition, we must keep the confidence and sensibility to tweak the practice to retain the essence and ease out the ritual to fit into our current lives.  

how to do karwachauth puja


The pooja preparations start a day in advance. Married women buy the shringar or the traditional adornments and the other pooja items like the karwa, matthi, heena etc.

Early in the morning they prepare food and have it before sunrise. The morning passes by in other festive activities like decorating hand and feet with heena, decorating the pooja thali and meeting friends and relatives.
In the late afternoon women gather at a common place like temple or a garden or someones' place who has arranged the pooja. An elderly lady or the pujarin narrates the legend of Karwa Chouth.
The essentials of this gathering and listening of the Karwa chauth story , a special mud pot, that is considered a symbol of lord Ganesha, a metal urn filled with water, flowers, idols of Ambika Gaur Mata, Goddess Parwati and some fruits, mathi and food grains. A part of this is offered to the deities and the storyteller.
Earlier an idol of Gaur Mata was made using earth and cowdung. Now just an idol of Goddess Parwati is kept. Every one lights an earthen lamp in their thalis while listening to the Karwa story. Sindoor, incense sticks and rice are also kept in the thali.
At this time the women wear heavy saris or chunries in red , pink or other bridal colors, and adorn themselves with all other symbols of a married women like, nose pin, tika, bindi, chonp, bangles, earrings etc.
Once the moon rises, the women see its reflection in a thali of water, or through a dupatta or a sieve. They offer water to the moon and seek blessings. They pray for the safety, prosperity and long life of their husbands. This marks the end of the day long fast.

The practice of basking in the moon light in the month of kartik should be retained as this is the time when the moon emits rays with curative and anti-ageing properties. As a couple (karvachauth), family and friends (Kojagiri), Parent- child (Hovimata) when we bask in this moon light, we ensure that all of us receive the moon’s blessings to live longer and healthier (curative and anti-ageing). This resonates in the ‘Sarve bhavantu sukhinaha’ tradition, the foundation of the Indian culture. The moon also depicts the ‘water’ element of the pancha mahabhut (air, water, earth, space, fire) of the Indian philosophy. And exposure to the Moon allows the body to harmonize its water balance.
If you notice, post Diwali is when skins go dry, lips crack and grandmothers complain of weak knees, all of this in Ayurved is linked to loss or imbalance of the water element and increase in the dryness or the ‘Vata’ element. The karva chauth practice is meant as a protection against these too. Since winters are harsher in the North, this practice is prevalent amongst the North Indian communities.

Now what does the doctor tell you when she prescribes you a medicine? Eat something before you take it, right? Why? Because when blood sugars are steady the body can take the drug or the medicine and deliver it to the cells where it will actually carry out its repair or cure work. Without steady blood sugar levels, the drug will not be able to carry out its work optimally and exaggerate its side effects, right? Now simply apply this understanding to the KC fast. How can you possibly use the curative, anti-ageing properties of the moon on a hypoglycemic state? You can’t! So we need to reinvent this practice.
Here's what we can do on the karva chauth day to optimize our time in the moon –
·         Avoid waking up before sunrise to eat.

·         Wake up at sunrise or your usual time and start your day with a Banana or a handful of dry fruits

·         Eat Rajgeera or a kuttu roti for breakfast

·         Sweet potato and dahi for lunch

·         Fresh fruit milkshake for an evening snack

·         Enjoy a light dinner or some makhana before moonrise

·         Spend some good time up on the roof/ terrace/ balcony – thank your stars, nature and the moon for the many miracles they silently bestow upon you.

·         Feel grateful for the company you have – spouse, parents, children, family, friends

·         Acknowledge the fact that man must live in harmony with her/ his surroundings

·         Enjoy a delicious meal post moonrise with one and all

If you notice, all except the last meal have options from foods that are “allowed”, actually recommended on a Upavas or a fasting day. KC is probably the only fast where women eat food both before sunrise and sunset that are otherwise “not allowed” on a fast day.
We must acknowledge that all of the fasting foods have been recommended in our tradition after thorough research of centuries, after observing the health of women (who maintain delicate hormonal balance) on days that they choose to go without or with little food.  

It is in our interest to follow these rules on days we fast whether it is for the son or the husband or anyone else. Also make sure that husband and son help with all the cleaning, cooking, etc., that follows these two fasts as we enter Diwali. I mean what’s the use of their long, healthy life if they can’t contribute in our daily and Diwali chores?;)

Friday 30 September 2016

Navratra puja Method

Navratri puja Method:नवरात्र कल से,इस विधि से करें घट स्थापना, ये हैं शुभ मुहूर्त

मां शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र 1 अक्टूबर, शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 10 अक्टूबर, सोमवार तक रहेगा। नवरात्र में तृतीया तिथि दो दिन 3 से 4 अक्टूबर तक रहेगी। इसलिए नवरात्रि नौ की बजाए 10 दिन की होगी। नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा की प्रतिमा तथा घट (कलश) की स्थापना की जाती है। इसके बाद ही नवरात्र उत्सव का प्रारंभ होता है। माता दुर्गा व घट स्थापना की विधि इस प्रकार हैं-
Navratra puja Method


Navratri puja ध्यान रखें ये 3 बातें

 
1. नवरात्र में माता दुर्गा के सामने नौ दिन तक अखंड ज्योत जलाई जाती है। यह अखंड ज्योत माता के प्रति आपकी अखंड आस्था का प्रतीक स्वरूप होती है। माता के सामने एक एक तेल व एक शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए।
 
2.मान्यता के अनुसार, मंत्र महोदधि (मंत्रों की शास्त्र पुस्तिका) के अनुसार दीपक या अग्नि के समक्ष किए गए जाप का साधक को हजार गुना फल प्राप्त हो है। कहा जाता है-
दीपम घृत युतम दक्षे, तेल युत: च वामत:।
अर्थात- घी का दीपक देवी के दाहिनी ओर तथा तेल वाला दीपक देवी के बाईं ओर रखना चाहिए।
 
3. अखंड ज्योत पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए। इसके लिए एक छोटे दीपक का प्रयोग करें। जब अखंड ज्योत में घी डालना हो, बत्ती ठीक करनी हो तो या गुल झाड़ना हो तो छोटा दीपक अखंड दीपक की लौ से जलाकर अलग रख लें।
 
4. यदि अखंड दीपक को ठीक करते हुए ज्योत बुझ जाती है तो छोटे दीपक की लौ से अखंड ज्योत पुन: जलाई जा सकती है छोटे दीपक की लौ को घी में डूबोकर ही बुझाएं।

Durga Mataji Aarti:इस आसान विधि से करें मां दुर्गा की आरती

हिंदू धर्म में प्रत्येक धार्मिक कर्म-कांड के बाद भगवान की आरती उतारने का विधान है। भगवान की आरती उतारने के भी कुछ विशेष नियम होते हैं। ध्यान देने योग्य बात है कि देवताओं के सम्मुख चौदह बार आरती उतारना चाहिए। चार बार चरणों पर से, दो बार नाभि पर से, एक बार मुख पर से तथा सात बार पूरे शरीर पर से। आरती की बत्तियाँ 1, 5, 7 अर्थात विषम संख्या में ही बनाकर आरती की जानी चाहिए।
 
 

मां दुर्गा की आरती

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी।
तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री ॥1॥ जय अम्बे...
माँग सिंदूर विराजत टीको मृगमदको।
उज्ज्वल से दोउ नैना, चन्द्रवदन नीको ॥2॥ जय अम्बे....
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै।
रक्त-पुष्प गल माला, कण्ठन पर साजै ॥3॥ जय अम्बे...
केहरी वाहन राजत, खड्ग खपर धारी।
सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहरी ॥4॥ जय अम्बे...
कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती।
कोटिक चन्द्र दिवाकर, सम राजत ज्योति ॥5॥ जय अम्बे...
शुंभ निशुंभ विदारे, महिषासुर-धाती।
धूम्रविलोचन नैना निशिदिन मदमाती ॥6॥ जय अम्बे...
चण्ड मुण्ड संहारे, शोणितबीज हरे।
मधु कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥7॥ जय अम्बे...
ब्रह्माणी, रूद्राणी तुम कमलारानी।
आगम-निगम-बखानी, तुम शिव पटरानी ॥8॥ जय अम्बे...
चौसठ योगिनि गावत, नृत्य करत भैरूँ।
बाजत ताल मृदंगा औ बाजत डमरू ॥9॥ जय अम्बे...
तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता।
भक्तन की दुख हरता सुख सम्पति करता ॥10॥ जय अम्बे...
भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी।
मनवाञ्छित फल पावत, सेवत नर-नारी ॥11॥ जय अम्बे...
कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती।
(श्री) मालकेतु में राजत कोटिरतन ज्योती ॥12॥ जय अम्बे...
(श्री) अम्बेजी की आरती जो कोई नर गावै।
कहत शिवानंद स्वामी, सुख सम्पति पावै ॥13॥ जय अम्बे...

Thursday 29 September 2016

Guruvar Brihaspativar Vrat Katha In Hindi

Guruvar Brihaspativar Vrat Katha In Hindi

Guruvar Brihaspativar Vrat Puja Method

Guruvar Brihaspativar Vrat Katha In Hindi

बृहस्पतिवार को जो स्त्री-पुरुष व्रत करें उनको चाहिए कि वह दिन में एक ही समय भोजन करें क्योंकि बृहस्पतेश्वर भगवान का इस दिन पूजन होता है भोजन पीले चने की दाल आदि का करें परन्तु नमक नहीं खावें और पीले वस्त्र पहनें, पीले ही फलों का प्रयोग करें, पीले चन्दन से पूजन करें, पूजन के बाद प्रेमपूर्वक गुरु महाराज की कथा सुननी चाहिए। इस व्रत को करने से मन की इच्छाएं पूरी होती हैं और बृहस्पति महाराज प्रसन्न होते हैं तथा धन, पुत्र विद्या तथा मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है। परिवार को सुख शान्ति मिलती है, इसलिए यह व्रत सर्वश्रेष्ठ और अति फलदायक, सब स्त्री व पुरुषों के लिए है। इस व्रत में केले का पूजन करना चाहिए। कथा और पूजन के समय तन, मन, क्रम, वचन से शुद्ध होकर जो इच्छा हो बृहस्पतिदेव की प्रार्थना करनी चाहिए। उनकी इच्छाओं को बृहस्पतिदेव अवश्य पूर्ण करते हैं ऐसा मन में दृढ़ विश्वास रखना चाहिए।

भारतवर्ष में एक राजा राज्य करता था वह बड़ा प्रतापी और दानी था। वह नित्य गरीबों और ब्राह्‌मणों की सहायता करता था। यह बात उसकी रानी को अच्छी नहीं लगती थी, वह न ही गरीबों को दान देती न ही भगवान का पूजन करती थी और राजा को भी दान देने से मना किया करती थी।

एक दिन राजा शिकार खेलने वन को गए हुए थे तो रानी महल में अकेली थी। उसी समय बृहस्पतिदेव साधु वेष में राजा के महल में भिक्षा के लिए गए और भिक्षा मांगी रानी ने भिक्षा देने से इन्कार किया और कहा- हे साधु महाराज मैं तो दान पुण्य से तंग आ गई हूं। मेरा पति सारा धन लुटाता रहता है। मेरी इच्छा है कि हमारा धन नष्ट हो जाए फिर न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी।

साधु ने कहा- देवी तुम तो बड़ी अजीब हो। धन, सन्तान तो सभी चाहते हैं। पुत्र और लक्ष्मी तो पापी के घर भी होने चाहिए। यदि तुम्हारे पास अधिक धन है तो भूखों को भोजन दो, प्यासों के लिए प्याऊ बनवाओ, मुसाफिरों के लिए धर्मशालाएं खुलवाओ। जो निर्धन अपनी कुंवारी कन्याओं का विवाह नहीं कर सकते उनका विवाह करा दो। ऐसे और कई काम हैं जिनके करने से तुम्हारा यश लोक-परलोक में फैलेगा। परन्तु रानी पर उपदेश का कोई प्रभाव न पड़ा। वह बोली- महाराज आप मुझे कुछ न समझाएं। मैं ऐसा धन नहीं चाहती जो हर जगह बांटती फिरूं। साधु ने उत्तर दिया यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो तथास्तु! तुम ऐसा करना कि बृहस्पतिवार को घर लीपकर पीली मिट्‌टी से अपना सिर धोकर स्नान करना, भट्‌टी चढ़ाकर कपड़े धोना, ऐसा करने से आपका सारा धन नष्ट हो जाएगा। इतना कहकर वह साधु महाराज वहां से आलोप हो गये।

जैसे वह साधु कह कर गया था रानी ने वैसा ही किया। छः बृहस्पतिवार ही बीते थे कि उसका समस्त धन नष्ट हो गया और भोजन के लिए दोनों तरसने लगे। सांसारिक भोगों से दुखी रहने लगे। तब वह राजा रानी से कहने लगा कि तुम यहां पर रहो मैं दूसरे देश में जाउं क्योंकि यहां पर मुझे सभी मनुष्य जानते हैं इसलिए कोई कार्य नहीं कर सकता। देश चोरी परदेश भीख बराबर है ऐसा कहकर राजा परदेश चला गया वहां जंगल को जाता और लकड़ी काटकर लाता और शहर में बेंचता इस तरह जीवन व्यतीत करने लगा।

एक दिन दुःखी होकर जंगल में एक पेड के नीचे आसन जमाकर बैठ गया। वह अपनी दशा को याद करके व्याकुल होने लगा। बृहस्पतिवार का दिन था। एकाएक उसने देखा कि निर्जन वन में एक साधु प्रकट हुए। वह साधु वेष में स्वयं बृहस्पति देवता थे। लकड हारे के सामने आकर बोले- हे लकड हारे! इस सुनसान जंगल में तू चिन्ता मग्न क्यों बैठा है? लकड हारे ने दोनों हाथ जोड कर प्रणाम किया और उत्तर दिया- महात्मा जी! आप सब कुछ जानते हैं मैं क्या कहूं। यह कहकर रोने लगा और साधु को आत्मकथा सुनाई। महात्मा जी ने कहा- तुम्हारी स्त्री ने बृहस्पति के दिन वीर भगवान का निरादर किया है जिसके कारण रुष्ट होकर उन्होंने तुम्हारी यह दशा कर दी। अब तुम चिन्ता को दूर करके मेरे कहने पर चलो तो तुम्हारे सब कष्ट दूर हो जायेंगे और भगवान पहले से भी अधिक सम्पत्ति देंगे। तुम बृहस्पति के दि कथा किया करो। दो पैसे के चने मुनक्का मंगवाकर उसका प्रसाद बनाओ और शुद्ध जल से लोटे में शक्कर मिलाकर अमृत तैयार करो। कथा के पश्चात अपने सारे परिवार और सुनने वाले प्रेमियों में अमृत व प्रसाद बांटकर आप भी ग्रहण करो। ऐसा करने से भगवान तुम्हारी सब कामनायें पूरी करेंगे।

साधु के ऐसे वचन सुनकर लकड़हारा बोला- हे प्रभो! मुझे लकड़ी बेचकर इतना पैसा नहीं मिलता जिससे भोजन के उपरान्त कुछ बचा सकूं। मैंने रात्रि में अपनी स्त्री को व्याकुल देखा है। मेरे पास कुछ भी नहीं जिससे उसकी खबर मंगा सकूं। साधु ने कहा- हे लकड हारे! तुम किसी बात की चिन्ता मत करो। बृहस्पति के दिन तुम रोजाना की तरह लकडि यां लेकर शहर को जाओ। तुमको रोज से दुगुना धन प्राप्त होगा जिससे तुम भली-भांति भोजन कर लोगे तथा बृहस्पतिदेव की पूजा का सामान भी आ जायेगा। इतना कहकर साधु अन्तर्ध्यान हो गए। धीरे-धीरे समय व्यतीत होने पर फिर वही बृहस्पतिवार का दिन आया। लकड़हारा जंगल से लकड़ी काटकर किसी भी शहर में बेचने गया उसे उस दिन और दिन से अधिक पैसा मिला। राजा ने चना गुड आदि लाकर गुरुवार का व्रत किया। उस दिन से उसके सभी क्लेश दूर हुए परन्तु जब दुबारा गुरुवार का दिन आया तो बृहस्पतिवार का व्रत करना भूल गया। इस कारण बृहस्पति भगवान नाराज हो गए।

उस दिन से उस नगर के राजा ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया तथा शहर में यह घोषणा करा दी कि कोई भी मनुष्य अपने घर में भोजन न बनावे न आग जलावे समस्त जनता मेरे यहां भोजन करने आवे। इस आज्ञा को जो न मानेगा उसके लिए फांसी की सजा दी जाएगी। इस तरह की घोषणा सम्पूर्ण नगर में करवा दी गई। राजा की आज्ञानुसार शहर के सभी लोग भोजन करने गए। लेकिन लकड़हारा कुछ देर से पहुंचा इसलिए राजा उसको अपने साथ घर लिवा ले गए और ले जाकर भोजन करा रहे थे तो रानी की दृष्टि उस खूंटी पर पड़ी जिस पर उसका हार लटका हुआ था। वह वहां पर दिखाई न दिया। रानी ने निश्चय किया कि मेरा हार इस मनुष्य ने चुरा लिया है। उसी समय सिपाहियों को बुलाकर उसको कारागार में डलवा दिया। जब लकड हारा कारागार में पड गया और बहुत दुखी होकर विचार करने लगा कि न जाने कौन से पूर्व जन्म के कर्म से मुझे यह दुःख प्राप्त हुआ है और उसी साधु को याद करने लगा जो कि जंगल में मिला था। उसी समय तत्काल बृहस्पतिदेव साधु के रूप में प्रकट हो और उसकी दशा को देखकर कहने लगे- अरे मूर्ख! तूने बृहस्पतिदेव की कथा नहीं करी इस कारण तुझे दुःख प्राप्त हुआ है। अब चिन्ता मत कर बृहस्पतिवार के दिन कारागार के दरवाजे पर चार पैसे पड़े मिलेंगे। उनसे तू बृहस्पतिदेव की पूजा करना तेरे सभी कष्ट दूर हो जायेंगे। बृहस्पति के दिन उसे चार पैसे मिले। लकड हारे ने कथा कही उसी रात्रि को बृहस्पतिदेव ने उस नगर के राजा को स्वप्न में कहा- हे राजा! तूमने जिस आदमी को कारागार में बन्द कर दिया है वह निर्दोष है। वह राजा है उसे छोड देना। रानी का हार उसी खूंटी पर लटका है। अगर तू ऐसा नही करेगा तो मैं तेरे राज्य को नष्ट कर दूंगा। इस तरह रात्रि के स्वप्न को देखकर राजा प्रातःकाल उठा और खूंटी पर हार देखकर लकड़हारे को बुलाकर क्षमा मांगी तथा लकड हारे को योग्य सुन्दर वस्त्र आभूषण देकर विदा कर बृहस्पतिदेव की आज्ञानुसार लकड़हारा अपने नगर को चल दिया। राजा जब अपने नगर के निकट पहुंचा तो उसे बड़ा आश्चर्य हुआ। नगर में पहले से अधिक बाग, तालाब और कुएं तथा बहुत सी धर्मशाला मन्दिर आदि बन गई हैं। राजा ने पूछा यह किसका बाग और धर्मशाला है तब नगर के सब लोग कहने लगे यह सब रानी और बांदी के हैं। तो राजा को आश्चर्य हुआ और गुस्सा भी आया। जब रानी ने यह खबर सुनी कि राजा आ रहे हैं तो उसने बांदी से कहा कि- हे दासी! देख राजा हमको कितनी बुरी हालत में छोड गए थे। हमारी ऐसी हालत देखकर वह लौट न जायें इसलिए तू दरवाजे पर खड़ी हो जा। आज्ञानुसार दासी दरवाजे पर खड़ी हो गई। राजा आए तो उन्हें अपने साथ लिवा लाई। तब राजा ने क्रोध करके अपनी रानी से पूछा कि यह धन तुम्हें कैसे प्राप्त हुआ है तब उन्होंने कहा- हमें यह सब धन बृहस्पतिदेव के इस व्रत के प्रभाव से प्राप्त हुआ है।

राजा ने निश्चय किया कि सात रोज बाद तो सभी बृहस्पतिदेव का पूजन करते हैं परन्तु मैं प्रतिदिन दिन में तीन बार कहानी कहा करूंगा तथा रोज व्रत किया करूंगा। अब हर समय राजा के दुपट्‌टे में चने की दाल बंधी रहती तथा दिन में तीन बार कहानी कहता। एक रोज राजा ने विचार किया कि चलो अपनी बहन के यहां हो आवें। इस तरह निश्चय कर राजा घोड़े पर सवार हो अपनी बहन के यहां को चलने लगा। मार्ग में उसने देखा कि कुछ आदमी एक मुर्दे को लिए जा रहे हैं उन्हें रोककर राजा कहने लगा- अरे भाइयों! मेरी बृहस्पतिदेव की कथा सुन लो। वे बोले - लो! हमारा तो आदमी कर गया है इसको अपनी कथा की पड़ी है। परन्तु कुछ आदमी बोले- अच्छा कहो हम तुम्हारी कथा भी सुनेंगे। राजा ने दाल निकाली और जब कथा आधी हुई थी कि मुर्दा हिलने लग गया और जब कथा समाप्त हो गई तो राम-राम करके मनुष्य उठकर खड़ा हो गया।

आगे मार्ग में उसे एक किसान खेत में हल चलाता मिला। राजा ने उसे देख और उससे बोला- अरे भइया! तुम मेरी बृहस्पतिवार की कथा सुन लो। किसान बोला जब तक मैं तेरी कथा सुनूंगा तब तक चार हरैया जोत लूंगा। जा अपनी कथा किसी और को सुनाना। इस तरह राजा आगे चलने लगा। राजा के हटते ही बैल पछाड़ खाकर गिर गए तथा उसके पेट में बड़ी जोर का दर्द होने लगा। उस समय उसकी मां रोटी लेकर आई उसने जब यह देखा तो अपने पुत्र से सब हाल पूछा और बेटे ने सभी हाल कह दिया तो बुढ़िया दौड़ी-दौड़ी उस घुड़सवार के पास गई और उससे बोली कि मैं तेरी कथा सुनूंगी तू अपनी कथा मेरे खेत पर चलकर ही कहना। राजा ने बुढ़िया के खेत पर जाकर कथा कही जिसके सुनते ही वह बैल उठ खड़ हुए तथा किसान के पेट का दर्द भी बन्द हो गया। राजा अपनी बहन के घर पहुंचा। बहन ने भाई की खूब मेहमानी की। दूसरे रोज प्रातःकाल राजा जगा तो वह देखने लगा कि सब लोग भोजन कर रहे हैं। राजा ने अपनी बहन से कहा- ऐसा कोई मनुष्य है जिसने भोजन नहीं किया हो, मेरी बृहस्पतिवार की कथा सुन ले। बहिन बोली- हे भैया! यह देश ऐसा ही है कि पहले यहां लोग भोजन करते हैं बाद में अन्य काम करते हैं। अगर कोई पड़ोस में हो तो देख आउं। वह ऐसा कहकर देखने चली गई परन्तु उसे कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसने भोजन न किया हो अतः वह एक कुम्हार के घर गई जिसका लड का बीमार था। उसे मालूम हुआ कि उनके यहां तीन रोज से किसी ने भोजन नहीं किया है। रानी ने अपने भाई की कथा सुनने के लिए कुम्हार से कहा वह तैयार हो गया। राजा ने जाकर बृहस्पतिवार की कथा कही जिसको सुनकर उसका लड का ठीक हो गया अब तो राजा की प्रशंसा होने लगी।

एक रोज राजा ने अपनी बहन से कहा कि हे बहन! हम अपने घर को जायेंगे। तुम भी तैयार हो जाओ। राजा की बहन ने अपनी सास से कहा। सास ने कहा हां चली जा। परन्तु अपने लड़कों को मत ले जाना क्योंकि तेरे भाई के कोई औलाद नहीं है। बहन ने अपने भइया से कहा- हे भइया! मैं तो चलूंगी पर कोई बालक नहीं जाएगा। राजा बोला जब कोई बालक नहीं चलेगा, तब तुम क्या करोगी। बड़े दुखी मन से राजा अपने नगर को लौट आया। राजा ने अपनी रानी से कहा हम निरवंशी हैं। हमारा मुंह देखने का धर्म नहीं है और कुछ भोजन आदि नहीं किया। रानी बोली- हे प्रभो! बृहस्पतिदेव ने हमें सब कुछ दिया है। हमें औलाद अवश्य देंगे। उसी रात को बृहस्पतिदेव ने राजा से स्वप्न में कहा- हे राजा उठ। सभी सोच त्याग दे तेरी रानी गर्भ से है। राजा की यह बात सुनकर बड़ी खुशी हुई। नवें महीने में उसके गर्भ से एक सुन्दर पुत्र पैदा हुआ। तब राजा बोला- हे रानी! स्त्री बिना भोजन के रह सकती हे बिना कहे नहीं रह सकती। जब मेरी बहिन आवे तुम उससे कुछ कहना मत। रानी ने सुनकर हां कर दिया।

जब राजा की बहिन ने यह शुभ समाचार सुना तो वह बहुत खुश हुई तथा बधाई लेकर अपने भाई के यहां आई, तभी रानी ने कहा- घोड़ा चढ कर तो नहीं आई, गधा चढ़ी आई। राजा की बहन बोली- भाभी मैं इस प्रकार न कहती तो तुम्हें औलाद कैसे मिलती। बृहस्पतिदेव ऐसे ही हैं, जैसी जिसके मन में कामनाएं हैं, सभी को पूर्ण करते हैं, जो सदभावनापूर्वक बृहस्पतिवार का व्रत करता है एवं कथा पढ ता है अथवा सुनता है दूसरो को सुनाता है बृहस्पतिदेव उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

भगवान बृहस्पतिदेव उसकी सदैव रक्षा करते हैं संसार में जो मनुष्य सदभावना से भगवान जी का पूजन व्रत सच्चे हृदय से करते हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं जैसी सच्ची भावना से रानी और राजा ने उनकी कथा का गुणगान किया तो उनकी सभी इच्छायें बृहस्पतिदेव जी ने पूर्ण की थीं। इसलिए पूर्ण कथा सुनने के बाद प्रसाद लेकर जाना चाहिए। हृदय से उसका मनन करते हुए जयकारा बोलना चाहिए।

॥ बोलो बृहस्पतिदेव की जय। भगवान विष्णु की जय॥

बृहस्पतिदेव की कथा

प्राचीन काल में एक ब्राह्‌मण रहता था, वह बहुत निर्धन था। उसके कोई सन्तान नहीं थी। उसकी स्त्री बहुत मलीनता के साथ रहती थी। वह स्नान न करती, किसी देवता का पूजन न करती, इससे ब्राह्‌मण देवता बड़े दुःखी थे। बेचारे बहुत कुछ कहते थे किन्तु उसका कुछ परिणाम न निकला। भगवान की कृपा से ब्राह्‌मण की स्त्री के कन्या रूपी रत्न पैदा हुआ। कन्या बड़ी होने पर प्रातः स्नान करके विष्णु भगवान का जाप व बृहस्पतिवार का व्रत करने लगी। अपने पूजन-पाठ को समाप्त करके विद्यालय जाती तो अपनी मुट्‌ठी में जौ भरके ले जाती और पाठशाला के मार्ग में डालती जाती। तब ये जौ स्वर्ण के जो जाते लौटते समय उनको बीन कर घर ले आती थी।

एक दिन वह बालिका सूप में उस सोने के जौ को फटककर साफ कर रही थी कि उसके पिता ने देख लिया और कहा - हे बेटी! सोने के जौ के लिए सोने का सूप होना चाहिए। दूसरे दिन बृहस्पतिवार था इस कन्या ने व्रत रखा और बृहस्पतिदेव से प्रार्थना करके कहा- मैंने आपकी पूजा सच्चे मन से की हो तो मेरे लिए सोने का सूप दे दो। बृहस्पतिदेव ने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली। रोजाना की तरह वह कन्या जौ फैलाती हुई जाने लगी जब लौटकर जौ बीन रही थी तो बृहस्पतिदेव की कृपा से सोने का सूप मिला। उसे वह घर ले आई और उसमें जौ साफ करने लगी। परन्तु उसकी मां का वही ढंग रहा। एक दिन की बात है कि वह कन्या सोने के सूप में जौ साफ कर रही थी। उस समय उस शहर का राजपुत्र वहां से होकर निकला। इस कन्या के रूप और कार्य को देखकर मोहित हो गया तथा अपने घर आकर भोजन तथा जल त्याग कर उदास होकर लेट गया। राजा को इस बात का पता लगा तो अपने प्रधानमंत्री के साथ उसके पास गए और बोले- हे बेटा तुम्हें किस बात का कष्ट है? किसी ने अपमान किया है अथवा और कारण हो सो कहो मैं वही कार्य करूंगा जिससे तुम्हें प्रसन्नता हो। अपने पिता की राजकुमार ने बातें सुनी तो वह बोला- मुझे आपकी कृपा से किसी बात का दुःख नहीं है किसी ने मेरा अपमान नहीं किया है परन्तु मैं उस लड़की से विवाह करना चाहता हूं जो सोने के सूप में जौ साफ कर रही थी। यह सुनकर राजा आश्चर्य में पड ा और बोला- हे बेटा! इस तरह की कन्या का पता तुम्हीं लगाओ। मैं उसके साथ तेरा विवाह अवश्य ही करवा दूंगा। राजकुमार ने उस लड की के घर का पता बतलाया। तब मंत्री उस लड की के घर गए और ब्राह्‌मण देवता को सभी हाल बतलाया। ब्राह्‌मण देवता राजकुमार के साथ अपनी कन्या का विवाह करने के लिए तैयार हो गए तथा विधि-विधान के अनुसार ब्राह्‌मण की कन्या का विवाह राजकुमार के साथ हो गया।

कन्या के घर से जाते ही पहले की भांति उस ब्राह्‌मण देवता के घर में गरीबी का निवास हो गया। अब भोजन के लिए भी अन्न बड़ी मुश्किल से मिलता था। एक दिन दुःखी होकर ब्राह्‌मण देवता अपनी पुत्री के पास गए। बेटी ने पिता की दुःखी अवस्था को देखा और अपनी मां का हाल पूछा। तब ब्राह्‌मण ने सभी हाल कहा। कन्या ने बहुत सा धन देकर अपने पिता को विदा कर दिया। इस तरह ब्राह्‌मण का कुछ समय सुखपूर्वक व्यतीत हुआ। कुछ दिन बाद फिर वही हाल हो गया। ब्राह्‌मण फिर अपनी कन्या के यहां गया और सारा हाल कहा तो लड की बोली- हे पिताजी! आप माताजी को यहां लिवा लाओ। मैं उसे विधि बता दूंगी जिससे गरीबी दूर हो जाए। वह ब्राह्‌मण देवता अपनी स्त्री को साथ लेकर पहुंचे तो अपनी मां को समझाने लगी- हे मां तुम प्रातःकाल प्रथम स्नानादि करके विष्णु भगवान का पूजन करो तो सब दरिद्रता दूर हो जावेगी। परन्तु उसकी मांग ने एक भी बात नहीं मानी और प्रातःकाल उठकर अपनी पुत्री के बच्चों की जूठन को खा लिया। इससे उसकी पुत्री को भी बहुत गुस्सा आया और एक रात को कोठरी से सभी सामान निकाल दिया और अपनी मां को उसमें बंद कर दिया। प्रातःकाल उसे निकाला तथा स्नानादि कराके पाठ करवाया तो उसकी मां की बुद्धि ठीक हो गई और फिर प्रत्येक बृहस्पतिवार को व्रत रखने लगी। इस व्रत के प्रभाव से उसके मां बाप बहुत ही धनवान और पुत्रवान हो गए और बृहस्पतिजी के प्रभाव से इस लोक के सुख भोगकर स्वर्ग को प्राप्त हुए।

सब बोलो विष्णु भगवान की जय। बोलो बृहस्पति देव की जय

[Brihaspati vrat katha ,brihaspativar vrat katha , brihaspativar vrat katha , brihaspativar vrat katha , guruvar vrat, guruvar vrat]  



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...